उत्तर पश्चिम दिल्ली की सभी पांच सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत



मुंबई। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल कर ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली में भाजपा का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। यहां भाजपा ने सभी 5 सीटों, नरेला, रोहिणी , रिठाला, बादली और बवाना पर विजय प्राप्त कर आम आदमी पार्टी को चारों खाने चित कर दिया। यहां की जिम्मेदारी संभालने वाले बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय ने यहां मिली शानदार जीत के लिए जनता का आभार पूर्वक धन्यवाद मानते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास किया । गृहमंत्री अमित शाह तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जनसभाओं को मिली अपार सफलता से ही आपदा की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। उन्होंने दी गई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार माना है। श्री उपाध्याय के साथ 14 लोगों को दिल्ली की 70 सीटों की जिम्मेदारी मिली थी। संजय उपाध्याय ने बताया कि सभी ने डेढ़ महीने तक जमीनी स्तर पर बूथ मैनेजमेंट का माइक्रो प्लानिंग किया। गृह मंत्री अमित शाह की पर्सनल मॉनिटरिंग तथा जनता का मोदी पर विश्वास रंग लाया।

Post a Comment

0 Comments