प्रधानमंत्री की गारंटी पर दिल्ली की जनता ने किया विश्वास – रवि व्यास



भायंदर। दिल्ली में भाजपा को मिली शानदार जीत को लेकर मीरा भायंदर में भी जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर तथा मिठाई बांटकर नाचते हुए जश्न मनाया। विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में विकास का नया दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आपदा सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में आकंठ डूब चुकी थी। आखिरकार जनता ने आपदा सरकार को अलविदा कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा (अयोध्या) में भाजपा को मिली शानदार जीत से साबित हो गया कि झूठ बोलकर लंबी राजनीतिक नहीं की जा सकती। यह सत्य और धर्म की विजय है।

Post a Comment

0 Comments