हृदयांगन द्वारा दूनमीट-2025 होली मिलन समारोह संपन्न



देहरादून। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन एवं डॉ सत्य होप टॉक संस्था बनारस के संयुक्त तत्वावधान में हरिशरणम होमस्टे,कनाल रोड,देहरादून, उत्तराखंड में रविवार दिनांक 23 मार्च 2025 को बलिदान दिवस पर शहिदों को पुष्पांजलि,होलीकोत्सव पर कवि सम्मेलन तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान समारोह देहरादून में रखा गया।संस्था के संस्थापक विधु भूषण विद्या वाचस्पति ने मिडिया सचिव विनय शर्मा दीप को बताया कि उक्त कार्यक्रम देहरादून में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा विद्युत प्रभा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ है।कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद अमर नाथ चतुर्वेदी की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।सर्वप्रथम वीणापाणी की वंदना डॉ. क्षमा कौशिक द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का विधिवत संचालन श्रीमती कविता बिष्ट'नेह' (प्रभारी,उत्तराखंड हृदयांगन संस्था समूह) द्वारा किया गया।अमर बलिदान दिवस के ऐतिहासिक दिवस में होलिकोत्सव काव्य समागम देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित हुई।अमर नाथ चतुर्वेदी तात श्री स्मृति सम्मान से साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।रघुनाथ मिश्र सहज सम्मान 2025 से छंदोबद्ध साहित्यकार श्रीधर प्रसाद द्विवेदी ( डॉल्टनगंज ), छंदमुक्त साहित्यकार श्रीमती अंजलि डुडेजा ( पौड़ी ) और समाज के अति विशिष्ट व्यक्तित्व महेन्द्र कुमार त्रिपाठी(गोला गोकर्णनाथ) को तथा महामना मानस संतति सम्मान से सभी कवि गण विभूषित हुए। हृदयांगन संस्था द्वारा युगल सरकार के चित्र पर आधारित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों क्रमशः डॉ वर्षा खन्ना, डॉ इंदु अग्रवाल और श्रीमती संतोषी दीक्षित को सम्मानित किया गया।हृदयांगन के संस्थापक डॉ.विधुभूषण एवं डॉ सत्या होप टॉक के संस्थापक ने नारी सम्मान के प्रति विशिष्ट जागरूकता के कारण मंच पर केवल मातृशक्ति को मंचासीन कर समृद्ध मंच को अतिरिक्त गौरव प्रदान किया।डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय संस्थापक डॉ सत्या होप टॉक‌ के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ.राम विनय सिंह, असीम शुक्ल,भारत भूषण शर्मा एवं नीरज कांत सोती,डॉ.वर्षा खन्ना, श्रीमती यति शर्मा,श्रीमती रूबी कंचन, श्रीमती अनुपम शुक्ल, श्रीमती शुचि शर्मा,श्रीमती कात्यानी ने मंच की शोभा बढ़ाई।खूबसूरत मंच संचालन हेतु श्रीमती कविता बिष्ट नेह को शॉल सम्मान पत्र और मानदेय देकर सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. राकेश बलूनी, श्रीमती कविता बिष्ट नेह ,नीरज नैथानी, नंदन राणा नवल, श्रीमती मणि अग्रवाल मणिका’, डॉ. क्षमा कौशिक, डॉ.स्वाति मिश्रा,श्रीमती शोभा पराशर, श्रीमती अर्चना झा सरित, श्रीमती उषा झा,शिव चरण शर्मा 'मुंत्जर',दर्द गढ़वाली,राकेश जैन, श्रीधर कृष्णार्थ, श्रीमती रंजना पाण्डेय श्रीमती सुधा बसोर,अरुण भट्ट,जसवीर हलधर, श्रीमती संगीता बहुगुणा,धर्मेंद्र उनियाल,सत्य प्रकाश सत्य, श्रीमती अंशु जैन, श्रीमती स्वाति, श्रीमती संतोषी, श्रीमती रचना शास्त्री, श्रीमती विनोद शर्मा, श्रीमती ममता स्नेह,सतेंद्र शर्मा तरंग, श्रीमती झरना माथुर,संजय प्रधान, श्रीमती नीमा शर्मा,मयंक चतुर्वेदी, श्रीमती महेश्वरी कनेरी आदि कवि, कवियत्रियों द्वारा काव्य पाठ किया गया जिसकी उपस्थित विद्वतजनों ने मुक्तकंठ प्रशंसा की।हृदयांगन संस्थापक डॉ. विधु भूषण,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा,डॉ सत्या होप टॉक के संस्थापक, डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय वैज्ञानिक, प्रधान संयोजक नीरज कांत सोती के सौजन्य एवं आशीर्वाद से दून 2025 कार्यक्रम सफल एवं अत्यंत सुखद रहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा और नीरज कांत सोती ने सभी का अभिनंदन किया एवं हृदयांगन संस्था के कार्यों से अवगत कराया।डा० सत्य प्रकाश पाण्डेय वैज्ञानिक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं संयोजक डॉ सत्य होप टाक समूह द्वारा हरिशरणम् होम स्टे के संचालक मंयक चतुर्वेदी की उत्तम व्यवस्था तथा साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments