बेस्टी एजुकेशन द्वारा होली के रंग कवियों के संग संपन्न

 

मुंबई । बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दोहा -कतर के संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद के मार्गदर्शन में मुंबई इकाई अध्यक्ष विनय शर्मा दीप के संचालन में " होली के रंग कवियों के संग " का आयोजन आनलाइन ज़ूम ऐप के माध्यम से शुक्रवार 21 मार्च 2025 को किया गया।होली मिलन समारोह का कार्यक्रम सप्ताह में दो दिन रखा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चैतन्य चेतन रायबरेली-लखनऊ ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार बिजनौर से रमेश चंद्र माहेश्वरी राजहंस,मुंबई से रामजीत गुप्ता,मुंबई से पंडित शिव प्रकाश जमदग्निपुरी, सीतापुर से जी.एल.गांधी उपस्थित थे। आमंत्रित साहित्यकारों में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुल्तानपुर से डॉ राजबहादुर राना,जौनपुर से वेद प्रकाश पांडे,मुंबई से दयाराम दर्द फिरोजाबादी,कल्पेश यादव,जौनपुर से प्रमोद कुमार प्रेमी,सुल्तानपुर से संतोष कुमार पाल,नागेंद्र यादव, जौनपुर से कल्लू राम स्नेही,प्रवीण कुमार प्रेमी,मुंबई से रामजीलाल वर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा,रायबरेली से राजकरण सिंह,देहरादून से कवियत्री संतोषी दीक्षित, जौनपुर से रविंद्र शर्मा दीप, वाराणसी से बृजभूषण उर्फ फौजदार शर्मा,अवधेश यदुवंशी एवं जौनपुर से गीतकार सुजीता संतोष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी कवियों,गीतकारों ने होली के रंग में सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में विनय शर्मा दीप ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा संस्थापक ने लोक साहित्य सम्मान से सभी को सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments