श्री घंटेश्वर हनुमान मंदिर को बचाने के लिए महाआरती

 

मुंबई। खार पश्चिम के मधु पार्क की बगल में स्थित श्री घंटेश्वर हनुमान मंदिर स्थानीय लोगों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। सुबह शाम यहां भक्तों की भारी भीड़ रहती है। मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य में बाधा लाने तथा तोड़क कार्रवाई के लिए पुलिस बल के साथ बार-बार कोशिश करने वाली महानगरपालिका के खिलाफ गुस्साए लोगों ने हिंदू जागृति के लिए शनिवार को शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया, जिसमें हजारों संघ की संख्या में लोग शामिल हुए। सभी लोगों ने दृढ़ निश्चय किया कि किसी भी कीमत पर मंदिर को नुकसान नहीं होने देंगे। इस अवसर पर समाजसेवी प्रीति चोकसी, निखिल रूपारेल, हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष संदीप मालप, जीतू यादव ,अभिषेक मिश्रा समेत अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे। निखिल रूपारेल ने बताया कि मंदिर बहुत पुराना है और हिंदू आस्था का केंद्र है। हम किसी भी कीमत पर मंदिर को नुकसान नहीं होने देंगे।

Post a Comment

0 Comments