माटुंगा में होली स्नेह मिलन व कवि सम्मेलन सम्पन्न



मुंबई। देश की प्रतिष्ठित हिंदी पत्रिका सम्राट इंफार्मेशन के तत्वावधान में मैसूर आडिटोरियम, माटुंगा सेंट्रल मुंबई में होली स्नेह सम्मेलन व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पत्रिका के प्रमुख संपादक राजेंद्र पांडेय ने सभी आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। हास्य कवि सुरेश मिश्र के सफल संचालन में गीतकार व पूर्व आयुक्त के.एस. मिश्र, कुंवर जावेद (कोटा), सुश्री सुहाना नाज़ (दिल्ली), अभिनेत्री व शायरा श्रीमती लता हया व डाक्टर राज बुंदेली ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कस्टम कमिश्नर विवेक पांडेय, महाराष्ट्र सरकार में पूर्व सचिव दीपक शेट्टी, जीवन बीमा के वरिष्ठ अधिकारी अनिल, मनोज कुमार, अशोक चारण, राजेश मिश्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। स्वागत समारोह का संचालन सुश्री नमिता वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments