कालबादेवी में एलिजा डायमंड्स के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ



मुंबई। कलात्मक एवं आधुनिक डायमंड ज्वेलरी के निर्माता एलिजा डायमंड्स ने अपने नए प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन कालबादेवी सोजत स्वर्णा में किया। उद्घाटन समारोह का संयोजन मंजुला साकरिया एवं उत्तम साकरिया द्वारा किया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष राजेश रोकडे, लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डाॅ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा, पूर्व न्यायाधीश कमल किशोर तातेड, अंसा गोल्ड के कांतिलाल जैन एवं रेखा जैन, कोठारी ग्रुप के सीएमडी गणपत कोठारी, डॉ. सी. एल. चौहान, मोतिशा जैन टेंपल के ट्रस्टी घेवरचंद जैन, जीतो सपोर्ट अपेक्स चेयरमैन विकी ओसवाल, वी. ट्रांस के सीएमडी अशोक शाह, जीतो मुंबई जोन के चेयरमैन डॉ. विनय धर्मचंद जैन, मिडटाउन चेयरमैन सुरेश एफ. जैन, खाबिया ग्रुप के सीएमडी किशोर खाबिया, भगवान जैन, राकेश चोपड़ा, अशोक मेहता, सनराइज ग्रुप के एमडी बी.सी. जैन, ताराचंद गन्ना, मदन कोठारी एवं दीपक सोलंकी सहित आभूषण उद्योग व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित गणमान्य महानुभावों ने एलिजा डायमंड्स के सीएमडी भाविक साकरिया को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद, शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। इस अवसर पर भाविक साकरिया ने एलिजा डायमंड्स के नवीनतम संग्रह के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एलिजा डायमंड्स अब केवल हीरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि माउंटिंग्स के व्यापार में भी अपनी विशेष पहचान स्थापित कर रहा है, जिससे ग्राहकों को और अधिक उत्कृष्ट एवं आकर्षक विकल्प उपलब्ध होंगे। साकरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिवार, सहयोगियों और ग्राहकों के विश्वास का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि एलिजा डायमंड्स अपनी गुणवत्ता, उत्कृष्ट डिजाइनों और ग्राहक सेवा के साथ नई ऊंचाइयों को छुएगा। समारोह का समापन हर्षोल्लास, सौहार्दपूर्ण माहौल और मंगलकामनाओं के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एलिजा डायमंड्स द्वारा निर्मित डायमंड की शानदार, अनुपम एवं आकर्षक ज्वेलरी की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments