महाराष्ट्र दिवस पर 100 महिलाओं को सिलाई मशीन देगा उत्तर भारतीय संघ



मुंबई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनका आत्मसम्मान बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही उत्तर भारतीयों की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था उत्तर भारतीय संघ ने महाराष्ट्र दिवस (1 मई ) के अवसर पर 100 जरुरतमंद महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देने का फैसला किया है। संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने बताया कि टीचर्स कॉलोनी बांद्रा पूर्व स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन के सभागार कक्ष में एक मई को दोपहर 11:30 बजे से महाराष्ट्र दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें 100 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी ताकि वे अपना और अपने परिवार का पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments