मुंबई । यंग जोराष्ट्रीयन विकेट आजाद मैदान में पथारे प्रभु क्रिकेटर और बंबई वांडर्स शिवाजी पार्क क्रिकेट टीम की रविवार 27 अप्रैल 2025 को मैच हुआ। जिसमें 45 ओवर का मैच खेला गया उक्त मैच में पथारे प्रभु टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुंबई वंडर्स शिवाजी पार्क टीम को 112 रनों से पराजित कर दिया। पथारे प्रभु क्रिकेटर टीम ने 45 ओवर में 239 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें मुंबई वंडर्स शिवाजी पार्क टीम ने इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में आधा रन का भी पीछा नहीं कर पाई उनके सभी खिलाड़ी पवेलियन वापस हो गए।
जीत सिंह ने 94 रन देवांग गुप्ता 58 रन और ओंकार जैकर ने 41 रनों का बेहतरीन योगदान दिया अपनी फिरकी और बेहतरीन गेंदबाजी से संगम वातकर ने आठ ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए पधारे प्रभु क्रिकेटर की इस जीत से टीम का मनोबल बढ़ेगा और वह आगे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। टीम की अगुवाई करते हुए अकादमी के कोच सुजीत सिन्हा ने बताया कि प्रभु पथारे क्रिकेटर की टीम मुंबई से दूसरे शहरों में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है मैं आशा करता हूं कि इसी तरह यह सभी खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी, इंडिया के आई पी एल T 20 में भी पहुंचने का अथक प्रयास करेंगे।
0 Comments