जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित कुशहा द्वितीय ग्राम निवासी ललना देवी का 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अत्यंत धार्मिक प्रवृत्ति की ललना देवी उम्र के इस पड़ाव पर भी अपना सारा काम खुद कर लेती थी। खाना बनाना से लेकर आने वाले लोगों का स्वागत सत्कार सब कुछ बड़े सहज भाव से करती थी। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मनोकर्णिका घाट पर की गई, जहां उनके इकलौते पुत्र राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर गांव के अनेक लोग उपस्थित रहे। उनके निधन पर पूर्व प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एडवोकेट गिरजा शंकर पाठक, प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रधान रामजियावन तिवारी, लोलारक तिवारी, रामसागर सिंह, डॉ ओमप्रकाश दुबे, डॉ विजय शंकर तिवारी, श्याम सुंदर दुबे, वरुण सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। वे अपने पीछे पौत्र शशिधर तिवारी,दुर्गेश तिवारी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई ।
0 Comments