जौनपुर। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में जौनपुर के 5 प्रतिभावान बच्चों का चयन हुआ है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद का गौरव बढ़ाने वाले सभी प्रतिभाशाली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का अभिनंदन। उन्होंने कहा कि जौनपुर हमेशा से शिक्षा का केंद्र रहा है । यहां के बच्चों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है। कृपाशंकर ने जनपद के प्रतिभाशाली बच्चों के साथ-साथ यूपीएससी में टॉप करने वाली प्रयागराज की शक्ति दुबे का भी अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में भी अनेक बच्चों ने उपलब्धि हासिल की है। इससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। जनपद के जिन बच्चों का यूपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है, उनमें आस्था सिंह, अभिषेक सिंह, प्रशांत सिंह, रजत सिंह और गौतम सिंह का समावेश है।
0 Comments