बिंद समाज विकास संघ की रेल टिकट पर 50 प्रतिशत छूट की मांग



मुंबई। बिंद समाज विकास संघ के केंद्रीय कमेटी BSVS की बैठक मुंबई कार्यालय में हुई।जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद ने भारत सरकार एवं रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से बुजुर्गों के अधिकार की मांग करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया कि दिसंबर 2019 के वैश्विक महामारी कोरोना के समय से ही सीनियर सिटीजन के किराए को पूरी तरह बंद कर दिया था जो की अभी भी शुरू नहीं किया गया लगभग 5 वर्ष हो गए।इस तरह सीनियर सिटीजन के यात्रियों को बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ रही है सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है।बुजुर्ग‌ यात्रा कर रहे है तो सरकार पूरे का पूरा किराया वसूल कर रही है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।संघ ने मांग किया है कि जल से जल्द सीनियर सिटीजन के किराए में जो 50% की छूट है उसे लागू किया जाए ताकि बुजुर्गों की यात्रा मंगलमय हो और उन्हें सुगमता पूर्वक रेल टिकट प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments