डॉ प्रमोद पल्लवित की पुस्तक 'तेरा मन गंगा जल जैसा' का हुआ लोकार्पण

 

ग्वालियर। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच, ग्वालियर के संस्थापक डॉ प्रमोद पल्लवित की प्रथम पुस्तक गीत संग्रह, "तेरा मन गंगा जल जैसा " का लोकार्पण ग्वालियर में सफलता पूर्ण सम्पन्न हुआ।लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अनंग पाल भदौरिया ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट उपस्थित रहे और विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला मंत्री करुणा सक्सेना और प्राचार्य वरिष्ठ साहित्यकार डा.ज्योति उपाध्याय सहित उपस्थित सभी अति विशिष्ट अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र श्रीफल और सम्मान पत्र देकर किया गया।उत्कृष्ट साहित्यकार रामचरण रुचिर के सफल संचालन में करीब 50 कवियों ने शानदार प्रस्तुति से काव्य पाठ करके कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की।लोकार्पण समारोह में उपस्थित अध्यक्ष एवं अतिथियों ने पुस्तक पर अपनी बात रखते हुए डॉक्टर पल्लवित की लेखनी को सराहा।डॉ प्रमोद पल्लवित ने पुस्तक पर दो शब्द रखते हुए कहा कि माता-पिता से बढ़कर संसार में कोई नहीं है उनका मन गंगाजल जैसा पवित्र है बच्चों की हर इच्छाएं पूर्ण करने की लालसा उनमें रहती है।अंत में संस्था महासचिव डॉ. दीप्ति गौड़ दीप ने सभी का आभार ज्ञापित किया किया।

Post a Comment

0 Comments