मुंबई। मुंबई से प्रकाशित लोकप्रिय हिंदी दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक श्रीनारायण तिवारी को प्रमोशन देकर इसी समाचार पत्र का नया संपादक नियुक्त किया गया है, जिससे उनके चाहने वालों मे खुशी की लहर है। डॉ. रामनोहर त्रिपाठी पत्रकारिता पुरस्कार समेत अनेक पुरस्कारों से सम्मानित श्रीनारायण तिवारी ने लोकप्रिय दैनिक जनसत्ता और संझा जनसत्ता में मुख्य संवाददाता, लोकमत समाचार और लोकमत तथा लोकमत टाइम्स में विशेष संवाददाता एवं दबंग दुनिया, एब्सलूट इंडिया, पूर्व विराम और दैनिक जागरुक टाइम्स में भी कार्यकारी संपादक के रूप में कार्य किया। उन्हें खबरों में तीखी धार और समाचार पत्र में नए कलेवर के लिए जाना जाता है, जो आज भी दैनिक यशोभूमि समाचार पत्र में दिखाई देता है। हनुमान भक्त श्रीनारायण तिवारी को हनुमान जयंती के दिन मिले प्रमोशन को उनकी भक्ति की शक्ति के रूप में देखा जा रहा है।
0 Comments