21 वर्षो तक रहा फरार, विभिन्न राज्यों मे पहचान छुपा करता था बसेरा
अनिरुद्ध मिश्र / वसई : मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय व वसई अपराध शाखा 2 कि संयुक्त कार्यवाई मे अपराधी साजिद अली शेख को धारावी के जामा मस्जिद के पास चमड़ा बाजार से गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है.
अपराध को अंजाम देने के पश्चात् आरोपी 10 वर्षो तक हैदराबाद व गुजरात मे पहचान छुपा कर ट्रक चलाने का काम करता था, कई वर्ष बीत जाने के बाद वह मुंबई स्थित धारावी मे रहने लगा था.
विरार पुलिस थाने मे दर्ज 101/2004 मामले के अनुसार पहले तो आरोपी पीड़िता के संग जो कि इसकी सौतेली बेटी थी नाजायज सम्बन्ध बनाता रहा जिसके दरम्यान वह गर्भवती हो गई,जिसके बाद पीड़िता कि माँ द्वारा विरोध करने तथा पीड़िता से दूर रहने कि हिदायत देने पर आरोपी ने पीड़िता कि माँ कि क्रूरता से पिटाई कर दी जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गई और दम तोड़ दिया.
पुलिस आयुक्त द्वारा ऐसे वांछित अपराधों को सुलझाने के निर्देश दिए गए है जिनपर अपराध शाखा मुस्तैदी से कार्य कर रही है.
अपराध शाखा जोन 2के पुलिस निरीक्षक समीर अहिरवार, सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटिल,सागर शिंदे, सचिन पाटिल, जगदीश गोवारी, अजित गीते, प्रफुल पाटिल व समूह ने मुखबिरो व तांत्रिक विश्लेषण कि सहायता से अपराधी को धारावी से सिकंजे मे कसने मे सफलता पाई.
0 Comments