भायंदर में रक्तदान शिविर ने दिया सेवा और एकता का संदेश



भायंदर। होली क्रॉस हाई स्कूल, आरएनपी पार्क, भायंदर (पूर्व) आज एक ऐसे अभियान का साक्षी बना, जहाँ रक्तदान को सिर्फ़ एक मेडिकल जरूरत नहीं, बल्कि संवेदनशील सामाजिक कर्तव्य के रूप में निभाया गया। यह शिविर एक प्रेरक पहल थी, जो इंसानियत, एकजुटता और सेवा भावना के मूल मंत्र पर आधारित रहा। कुल 39 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। उद्घाटक और प्रमुख अतिथि आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने अपने विशेष संबोधन में कहा, "रक्तदान कोई साधारण कार्य नहीं — यह जीवन देने का माध्यम है। यह वह सेवा है जिसमें धर्म, जाति, भाषा, और सीमाएं सब पिघल जाती हैं और बस मानवता रह जाती है। रतन टिबरेवाला के मार्गदर्शन में इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा संस्थाओं की साझी सोच और श्रम का परिणाम था। मीरा-भायंदर यूथ ब्रिगेड, श्री अंजनी कुमार सेवा ट्रस्ट, ब्रह्माकुमारीज़, माँ मातली मुरारी फाउंडेशन, जेसल पार्क चोपाट्टी कल्याण समिति, सक्षम फाउंडेशन, सहयोग फाउंडेशन, दादी परिवार और कुनाल पुरोहित वेलफेयर फाउंडेशन की कार्यक्रम में सहभागिता रही।
टाटा मेमोरियल अस्पताल की अनुभवी टीम और उपरोक्त संस्थाओं के समर्पित स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों से यह शिविर न केवल सुचारू रूप से संपन्न हुआ, बल्कि लोगों के हृदय को भी गहराई से स्पर्श कर गया। मार्गदर्शक रतन टिबरेवाला, हितेन शर्मा, अभिलाष पुजारी, नरेन्द्र गुप्ता, हरीश अग्रवाल, योगेश शर्मा, अनुज सरावगी, सौरभ पोद्दार, यश सुराणा, संजय शर्मा, अभिषेक भटेवरा, शिखा भटेवरा, शिखा टिबरेवाला, तनिष्क टिबरेवाला, रथिन दत्ता, महावीर शर्मा, सुशील पोद्दार, भरत अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments