मुंबई. कुर्ला वेस्ट में रहने वाले एक युवक के लापता होने की घटना प्रकाश में आई है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनों ने कुर्ला वेस्ट स्थित विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस उपनिरीक्षक ओंकार गोड़बोले इस घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार लापता हुए युवक का नाम संदिप यादव है. 33 साल का संदीप मुंबई के कालबादेवी में काम करता था. 7 अप्रैल 2025 की शाम को 4 बजे के दौरान संदीप कुर्ला स्थित अपने घर आया, जहां पर सामान और मोबाइल रखने के बाद वह घर से बाहर निकला, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया, शिकायत के आधार पर पुलिस संदीप की तलाश कर रही है. वहीं जब इस मामले में संदीप के रिश्तेदारों से मीडिया ने संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि संदीप ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है, उसके खाते से किसी ने कई बार रुपए निकाले हैं. रिश्तेदारों ने बताया कि पैसे निकालने के लिए जिस स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है, वह अब ब्लॉक दिखा रहा है.
0 Comments