मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी-दक्षिण के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते ने सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका भोए को वैद्यकीय अधिकारी पाठशाला की पदोन्नति मिलने पर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।डॉ प्रियंका भोए को पदोन्नति मिलने के पश्चात विभागीय सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने सहायक चिकित्सा अधिकारी को विदाई केक काटकर दी। उक्त समारोह में डॉ अमोल दरोई,डॉ राजेश देवेंद्र,समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे सहित कीटनाशक विभाग अधिकारी,समन्वयक,सर्वेलेंस विभाग के सं. नि. निरिक्षक, अन्वेषक, स्वास्थ्य केंद्र के सहायक चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी तथा कामगार उपस्थित थे।समारोह का खूबसूरत सूत्रसंचालन संनि. निरिक्षक सुनील मोरे ने किया।उपस्थित सभी लोगों ने डॉ प्रियंका भोए को पुष्पगुच्छ देकर कर्तल ध्वनि से सम्मान किया।उपस्थित अधिकारियों ने डॉ प्रियंका के उत्कृष्ट कार्य की सराहना किया वहीं जाते-जाते डॉ प्रियंका ने कहा मुझे मेडिकल ऑफिसर स्कूल के रुप में पदोन्नति मिली आप सभी ने विदाई देकर सम्मान किया इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।मैंने आपके मार्गदर्शन,समर्थन और टीम के रूप में काम को साझा किया इसे याद करती रहूंगी।यह मेरा अविश्वसनीय यात्रा रहा और मैं जी दक्षिण वार्ड में गठित अनुभवों और सहयोग के लिए वास्तव में आभारी रहूंगी।कवि विनय शर्मा दीप ने अपनी मुक्तक रुपी छंद से डॉ प्रियंका को और आगे पदोन्नति लेने का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा–बनाकर लक्ष्य जब निकलो शपथ यूं शीष ले लेना।
विभा घर दीप की लौ हो दिया माचीस ले लेना। गगन को छू न पाए कर तेरा जो ऐ डॉ प्रियंका। बुजुर्गों और अग्रज के पगों आशीष ले लेना।।
0 Comments