हत्या कर फरार नाबालिक आरोपी 24 घंटे मे पुलिस के गिरफ्त मे



वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव के मार्गदर्शन मे दल को सफ़लता 

नालासोपारा:मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नाला सोपारा तुलिंज पुलिस थाने से नाबालिक द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार अम्बर रशीद उर्फ़ गुड्डू खान जो कि नाला सोपारा पूर्व हिंदुस्तान कॉलोनी प्रगति नगर का रहने वाला था, इसने होटल मे वेटर कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर नाबालिक को अपने प्रगति नगर स्थित आवास पर ले आया जिसके बाद उसने जबरन नाबालिक लड़के के साथ दो बार दुष्कर्म किया विरोध करने पर उसे प्रताड़ित भी किया.
 कुछ घंटो बाद गुड्डू खान ने नाबालिक से रसोई से खाने के लिए कुछ लाने को कहा और फिर उसके कपडे उतारने लगा जिसका नाबालिक द्वारा कड़ा विरोध किये जाने पर गुस्साए गुड्डू खान ने रसोई मे रखे बेत से उसे मारने लगा इस आपधापी मे बेत नाबालिक के हाथ लग गई और उसने गुड्डू खान के सिरपर जोरदार प्रहार किया जिससे उसके सर से रक्तशराव होने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद नाबालिक ने पास मे रखे हाथोड़े से सर पर मारा जिससे गुड्डू खान कि घटनास्थल पर मौत हो गई और फरार हो गया.

वारदात कि जानकारी प्राप्त होते ही तुलिंज पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव के मार्गदर्शन मे पुलिस निरीक्षक आनंद पेड़नेकर (अपराध शाखा ), पुलिस निरीक्षक बाळा साहेब बनकर ने सुनील पवार सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद मोरे,उमेश वरठा, राजेंद्र मंडलिक, बालू म्हस्के, शशिकांत पोटे का समूह गठित किया और जाँच के आदेश दिए, दल ने तांत्रिक विश्लेषणों तथा मुखबिरो कि सहायता से नाबालिक आरोपी को 24 घंटे के भीतर नाला सोपारा के टिकट घर के पास से गिरफ्तार कर लिया और आगे कि जाँच मे जुटी है.

Post a Comment

0 Comments