दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड से सोनू निगम सम्मानित

 

मुंबई। भूल भुलैया-3 के सुपर हिट सॉंग “मेरे ढोलना… के लिए गायक एवं पद्मश्री सोनू निगम को “दादासाहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। जम्मू कश्मीर की कमिश्नर सेक्रेटरी और आईएएस रश्मि सिंह ने सोनू निगम को मुंबई के जुहू स्थित मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में सम्मानित किया!
सोनू निगम के अलावा फ़िल्म अभिनेत्री मंदाकिनी , सुषमा शिरोमणि , संगीतकार अनु मलिक , गीतकार समीर , गायिका मीनल निगम सहित अनेक हस्तियों को दादासाहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया!
इस कार्यक्रम के आयोजक और फाउंडेशन के अध्यक्ष अशफाक खोपेकर तथा उपाध्यक्ष कैलाश मासूम भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments