उद्योगपति रामकरन यादव की मां सीता यादव का निधन



मुंबई। मुंबई के प्रख्यात उद्योगपति तथा उत्तर भारतीय समाजसेवी रामकरन यादव की मां सीता यादव का 80 वर्ष की उम्र में जोगेश्वरी पश्चिम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह अत्यंत दयालु तथा धर्मशील महिला थी। वे अपने पीछे तीन पुत्रों रामकरन, राम बहादुर तथा लाल बहादुर के अलावा पौत्र और पौत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनके निधन पर उत्तर भारतीय युवा नेता जेपी यादव, ओटलाल सिंह, सिद्धार्थ खोसा, संतोष यादव, रवि यादव, पप्पू यादव, सुनील दुबे, मुकेश यादव, बबलू यादव, हनीफ कुरेशी, मुन्ना सिंह, उमरसाहब यादव, अनिल यादव समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है।

Post a Comment

0 Comments