जौनपुर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान के विरोध में लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी प्रदेश महासचिव तथा प्रवक्ता विकास विजय नारायण पांडे के नेतृत्व में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए राजीव पासवान ने कहा कि प्रदेश की 100 सीटों पर हमने चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रखी है । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार बाबासाहेब का अपमान कर रही है। हमारी पार्टी बाबासाहेब के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान द्वारा किए गए जनहित कार्यों को पूरा देश देख चुका है। अब उनके सुपुत्र तथा पार्टी अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उनके सपनों और कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राजीव पासवान ने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव की चाभी हमारे पास रहेगी। हमारी पार्टी के सहयोग से ही उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री तय होगा। बदलापुर विधानसभा से भी हम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विजय नारायण पांडे यहां से चुनाव लड़ेंगे। पत्रकार वार्ता में उपस्थित विकास विजय नारायण पांडे ने बताया कि जौनपुर में जल्द ही पार्टी प्रमुख चिराग पासवान की एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्यारेलाल सरोज, प्रदेश संगठन मंत्री रजनीश तिवारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष पासी, अनिल कुमार मिश्रा, प्रदेश महासचिव, जितेंद्र पासी उपस्थित रहे
0 Comments