मुंबई। करोड़ों सिने प्रेमियों के दिल की धड़कन समीर खान ने एक जबरदस्त सूफी गीत गया हैं, राजा रफीक ने इसकी धुन बनाई है और अपनी जादुई कलम से लिखा हैं मुकेश कुमार मासूम ने। इस गीत पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे प्रतिभाशाली अभिनेता संगीत मासूम। डेशिंग रॉक स्टार संगीत मासूम का सोलो गीत " ब्रेक अप पार्टी " शेमारू चैनल पर सुपर हिट हो चुका है. इसका ऑडियो भी जिओ सावन, एप्पल, गाना. कॉम सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और जबरदस्त हिट है। इस नये गीत के
संगीतकार हैं रफीक राजा और गीत को लिखा हैं मुकेश कुमार मासूम ने।
बता दें कि समीर खान 2006 में जीटीवी के म्यूजिकल रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप में विनर रहे थे. उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मों में गाने गाए हैं, जिनमें रणदीप हुड्डा की लाल रंग, जॉन इब्राहिम की रॉ, सूरज बड़जात्या ( राजश्री) के बैनर तले बनी फिल्म 'हम चार', सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बनी 'बारात कंपनी', आदि मुख्य फिल्मे हैं. कुमार तौरानी सर के निर्देशन में बने इस सॉन्ग को समीर ने गाया है, और इसके वीडियो में भी एक्ट किया है। सोलो गाने लेकर भी आ रहे समीर
आने वाली टिप्स की बड़ी फिल्मों में हमें समीर के गाए गीत सुनने को मिलेंगे, जिसमें सैफ अली खान, इलियाना डिक्रूज स्टारर 'भूत पुलिस' प्रमुख है, इसके अलावा वे टिप्स कंपनी के साथ अपने सोलो गाने लेकर भी आ रहे हैं. समीर गज़लों की दुनिया की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी 'अली- गनी' के उस्ताद गनी भाई के बेटे हैं.
गौरतलब हो कि
संगीत मासूम एक होनहार कलाकार है। उन्होंने सरोज खान से डांस सीखा था और रोशन तनेजा एक्टिंग एकेडमी से अभिनय का चार महीने का डिप्लोमा किया है। फिल्म निर्माता और गीतकार मुकेश मासूम ने कहा है कि संगीत मासूम का हालिया रिलीज गीत सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
0 Comments