मौर्य कुशवाहा समाज के उत्थान के प्रति समर्पित श्रीप्रकाश मौर्य



मुंबई। महानगर में यूं तो अनेक संस्थाएं हैं परंतु कुछ ही संस्थाएं ऐसी हैं जो समर्पित भावना के साथ सही दिशा में काम कर रही हैं। मौर्य कुशवाहा महासंघ मुंबई एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो पिछले अनेक वर्षों से अपने समाज की प्रगति और आत्म सम्मान की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इसका सारा श्रेय जाता है संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश मौर्य को, जो लगातार मौर्य कुशवाहा समाज के लिए काम कर रहे हैं। समाज के प्रति उनके समर्पण का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पैसे से उद्योगपति श्रीप्रकाश मौर्य अब तक अपने खर्चे से 51 जोड़ों की शादी करा चुके हैं। श्री मौर्य का कहना है कि हर समाज में सक्षम लोग होते हैं। यदि सभी सक्षम लोग अपने-अपने समाज की भलाई के लिए कम करें तो पूरे देश का भला होगा।

Post a Comment

0 Comments