मुम्बई । मुंबई की एसी लोकल ट्रेनों में छात्रों को विशेष रियायत (कन्सेशन) दिए जाने की मांग के साथ जेडआरयूसीसी (मध्य रेलवे) के सम्मानित सदस्य प्रख्यात समाजसेवी डॉ. मनोज दुबे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
पत्र में डॉ. दुबे ने उल्लेख किया है कि मुंबई में एसी लोकल ट्रेनें हाल ही में शुरू की गई हैं, और अभी तक छात्रों के लिए कोई विशेष रियायत योजना शुरू नहीं की गई है। जबकि
छात्रों को गैर-एसी लोकल ट्रेनों के मासिक सीजन टिकट (MST) पर 50% तक की छूट मिलती है। पर एसी लोकल ट्रेनों में भी रियायत देने को लेकर रेलवे बोर्ड व रेलवे अधिकारियों ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। जबकि छात्र इसकी मांग लगातार करते आये हैं। ऐसे में छात्रों को गैर-एसी लोकल ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) पर 50 प्रतिशत तक की जिसप्रकार छूट मिलती है उसी प्रकार मुंबई की एसी लोकल ट्रेनों में भी विशेष रियायत (कन्सेशन) छात्रों को देना प्रारंभ किया जाए ।
0 Comments