अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर समरस फाउंडेशन ने किया अजीत सिंह का सम्मान



मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम में एजेंट के रूप में कार्यरत ठाकुर विलेज कांदिवली पूर्व निवासी अजीत सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते वैश्विक संगठन, मिलियन डॉलर राउंड टेबल (एमडीआरटी) द्वारा लगातार 22वीं बार इंश्योरेंस मार्केटिंग एक्सीलेंस अवार्ड दिए जाने पर ,आज महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा उनका सम्मान किया गया। संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह ने शॉल और पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, एडवोकेट भारत पांडे, संगठन मंत्री सुरेंद्र पांडे, सचिव अनिल कनौजिया, पूरव गांधी, शैलेंद्र सिंह, रवि यादव, भोला वर्मा तथा लालजी यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments