जौनपुर। सामाजिक, साहित्यिक , सांस्कृतिक ट्रस्ट डॉ.आर.ए तिवारी फाउंडेशन (पंजीकृत) द्वारा जनपद जौनपुर के बरसठी ब्लाक में स्थित विजयगिर पोखरा ग्राम सभा के पोखरा गांव में राज्य सरकार द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क नोट बुक वितरित की गई। ट्रस्ट से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीनारायण (फलई) तिवारी के मुख्य संयोजन एवं वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी, राजनेता कैलाशनाथ दुबे थे। विजयगिर-पोखरा ग्राम सभा के प्रधान अच्छेलाल विश्वकर्मा और समाजसेवी रामयज्ञ तिवारी के आलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। विद्यालय के मुख्याध्यापक राजकमल राव ने सभी अतिथियों का स्वागत और विद्यालय के अध्यापक गणेश प्रसाद यादव ने संचालन और आभार व्यक्त किया ट्रस्ट के चेयरमैन और मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.राधेश्याम तिवारी ने विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
0 Comments