अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच का काव्य सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न



मुंबई। अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच एक सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक मंच है, जो विगत 32 वर्षों से सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रम करता आ रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए 15 अगस्त के उपलक्ष में एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन रखा गया, जिसमें करीब करीब 20 कवियों ने शिरकत की। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता राम राय और डॉक्टर कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संतोष साहू, जनार्दन सिंह, शिवपूजन पांडे, पन्नालाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंच का संचालन मंच की अध्यक्ष डॉ अलका पांडे और सुरेंद्र हरडे ने किया सरस्वती वंदना अश्विन पांडेय ने की। आभार प्रदर्शन मंच अध्यक्ष अलका पांडेय ने किया। कार्यक्रम में राम राय और कुंवर वीर सिंह ने अपने वक्तव्य में 15 अगस्त के ऊपर प्रकाश डाला और सुंदर रचनाएं सुनाई । कार्यक्रम में अपनी सवरचित रचना सुनाने वाले कवियों में ओम प्रकाश पांडे , नीरजा ठाकुर, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, रवि शंकर कोलते ,सुरेंद्र हरड़े, रानी अग्रवाल सीमा त्रिवेदी डॉ सुरेंद्र प्रसाद गाई, शोभारानी तिवारी,पुष्पा गुप्ता, डॉ महताब अहमद आजाद आदि का समावेश रहा।

Post a Comment

0 Comments