सुल्तानपुर। जनपद के करौंदीकला के बीबीपुर तिवारी गाँव में स्थित नारायण ज्ञान धाम में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्थापक पूर्व आईजी बी.पी. त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ अन्य कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व प्रवक्ता रामलाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि रामपाल मिश्र, एवँ सँस्थापक बीपी त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत किए। इस अवसर पर पूर्व आईजी बीपी त्रिपाठी ने जीवन में देशप्रेम आधारित विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य और निष्ठा देश के प्रति प्रेम, सम्मान, जिम्मेदारियों में प्रकट होना, राष्ट्रगान, राष्ट्र ध्वज एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान देश के प्रति देश के विकास के लिए सकारात्मक सोच होना जरूरी है। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए सँस्कार वान बनने की बात कही। मुख्य अतिथि पूर्व प्रवक्ता रामलाल गुप्ता ने राष्ट्र निर्माण में युवकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जानकारी दी। श्री गुप्ता ने क्रान्तिकारियों के सँघर्षो से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक पं.रामपाल मिश्र ने महापुरुषों के पथ पर चलने हेतु बच्चों को प्रेरित किया। अतिथियों का माल्यार्पण आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित चन्द्रभूषण तिवारी एवं पँ. वाल्मीकि तिवारी एड. ने स्वागत किया। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, आरके मिश्र, कृष्णपाल सिंह, सीताराम निषाद, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। व्याख्यान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सेवानिवृत्त शिक्षक रामनारायण सिंह ने निभाई। बच्चों को एक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के बच्चों को अलग अलग दिये गये कक्षा वार विषयों पर व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गयी । प्रतियोगिता में 132 बच्चों ने प्रतिभाग किया। व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आशवी, अनन्या, युवराज, आस्था, आदर्श कुमार, शिवांश, अमाया त्रिपाठी, नीलेश, अंकिता पाल,मधु यादव, भास्कर एवं वैभव सिंह समेत अन्य मेधावियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग किए सभी बच्चों को नारायण ज्ञान धाम परिवार द्वारा पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर रामकेवल उपाध्याय,जयनाथ सिंह, रमाशंकर मिश्र, प्रज्वलित तिवारी, मोहन सिंह, संजय मिश्र, अमरीश मिश्र, नीरज पाँडेय, हरीराम समेत आदि काफी संख्या में लोग सम्मिलित रहे।
0 Comments