काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की जोरदार तैयारी



भायंदर। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर आरएनपी पार्क, भायंदर पूर्व में बनाए गए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। 15 अगस्त को शाम 8 बजे से रात 2 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में भजन संध्या और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इस मंदिर का निर्माण प्रख्यात समाजसेवी तथा राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने अपने माता-पिता की स्मृति में कराया था। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी पुरुषोत्तम पांडे तथा श्री राम मानस प्रचार समिति के अध्यक्ष श्रीराम दुबे ने लोगों से यहां आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments