भारतीय तटरक्षक बल IRMRI और के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


 
नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान (आईआरएमआरआई) ने विशेष समुद्री रबड़ और कंपोज़िट उत्पादों के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
समझौते पर भारतीय तटरक्षक बल के महानिरीक्षक (आईजी) सुधीर साहनी, टीएम, उप महानिदेशक (सामग्री एवं अनुरक्षण) और आईआरएमआरआई के निदेशक डॉ. के. राजकुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव श्री संजीव भी उपस्थित रहे।
इस समझौते के तहत तटरक्षक बल के जहाज़ों और उपकरणों में उपयोग होने वाले विशेष रबड़ उत्पादों के स्वदेशी प्रोटोटाइप विकास, सामग्री विश्लेषण और परीक्षण पर कार्य किया जाएगा। आईआरएमआरआई मौजूदा सुविधाओं का उपयोग कर भारतीय उद्योगों द्वारा निर्मित रबड़ अवयवों/उत्पादों का परीक्षण करेगा, जो आयात के विकल्प के रूप में तैयार किए जाते हैं।
तटरक्षक बल आईआरएमआरआई को विकास हेतु समस्या विवरण प्रदान करेगा और संस्थान इन समाधानों के लिए भारतीय विक्रेताओं, स्टार्ट-अप और एमएसएमई-विशेष रूप से एआरआईएसई इनक्यूबेशन सेंटर में इनक्यूबेट कंपनियों को बढ़ावा देगा।
यह समझौता राष्ट्र निर्माण में दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है और रबड़ सामग्री के विशेष क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments