स्वतंत्रता दिवस, देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है: संजय सिंह



 मुंबई। 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की।
 यह दिन हमें न केवल हमारे संघर्ष और बलिदानों की याद दिलाता है, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा भी देता है। उत्तर भारतीय संघ संचालित हिंदी बाल विद्या मंदिर, असल्फा घाटकोपर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसके पहले उन्होंने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर विनोद मिश्र ( प्रभारी ) प्रिंसिपल प्रिया सिंह, मीना सिंह, पर्यवेक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, रमेश मिश्रा समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments