डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने लोढ़ा कोस्टिएरा में किया ध्वजारोहण

 

मुंबई। लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोढ़ा कोस्टिएरा में ध्वजारोहण किया। देशभक्ति, एकता और गर्व से भरी इस सुबह में सभी बिल्डिंग सदस्यों एवं कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर राष्ट्र की आज़ादी का उत्सव मनाया। तिरंगा लहराते हुए, राष्ट्रगान की गूंज और आपसी सौहार्द ने इस समारोह को और भी खास बना दिया। डॉ. लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि हमारी आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है, जिसे हमें संजोकर रखना है और नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का समापन जय हिंद और वंदे मातरम की जयघोष के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments