मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन को सेवा और संस्कार से यादगार बनाने हेतु लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ मंजू लोढ़ा तथा मुलानी ट्रस्ट के हीराभाई मुलानी ने शहीद पुलिस कर्मियों की वीर पत्नियों तथा समाज में नितांत अकेली रहने वाली वृद्धाओं का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मालती जैन, इंदिरा खिंवसरा, अनुजा जैन, छवि जैन, तथा लोढ़ा फाउंडेशन के कर्मचारियों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। यह कार्यक्रम लोढ़ा फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूल शारदा मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। डॉ मंजू लोढ़ा ने बताया कि यह छोटी-सी पहल सम्मान, कृतज्ञता और सहयोग का प्रतीक बनी, और समाजहित में साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता को सशक्त किया।
0 Comments