ठाणे । महानगर के डोंबिवली पश्चिम स्थित जय अंजनी दर्शन सोसाइटी में रहने वाले सिद्धाराम अप्पा, साहब अन्ना अप्पा शिव शरण साहू शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर के नाती आदित्य अभिषेक शिवशरण ने शिक्षा के क्षेत्र में बीएफ द्वितीय वर्ष 90% के ऊपर प्राप्तांक पाकर उत्तिर्ण हुए।यह जानकर वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि विनय शर्मा दीप ने बुधवार दिनांक 17 सितंबर 2025 को आदित्य के जन्मदिन पर उसका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ आदित्य की दादी लता शिवशरण उपस्थित थी। उपस्थित सभी परिवार के सदस्यों सहित संबंधियों ने आदित्य को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान लाकर हम सभी का नाम रोशन करो।
0 Comments