TET की अनिवार्यता के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन



जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले में TET की अनिवार्यता के विरोध में रोष प्रकट करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद जौनपुर बाबू सिंह कुशवाहा सौंपा I इस अवसर पर प्रांतीय महामन्त्री/जिलाध्यक्ष जौनपुर अनिल यादव ने कहा कि R.T.E. एक्ट 2009 को संशोधित कर भारत सरकार का राजपत्र 2017 में जारी किया गया जो शिक्षकों के लिए काला कानून है I 2017 के राजपत्र में RTE ऐक्ट के लागू होने के पहले से जो शिक्षक कार्यरत थे उन पर भी सेवा में बने रहने के लिए TET की अनिवार्यता को थोपा जा रहा है I जिलामंत्री डॉ. भानु प्रताप राव ने कहा कि भारत सरकार के राजपत्र 2017 में जब तक संशोधन नहीं होगा तब तक शिक्षकों के साथ उच्चतम न्यायालय न्याय नहीं कर पाएगा I बदलापुर अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने पहले ही कहा है कि खेल के बीच में नियम नहीं बदले जाते, लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत निर्णय आया है I इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष बदलापुर उमेश चंद्र मिश्र एवं मंत्री राय साहब यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष नंद कुमार यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 खुटहन के अध्यक्ष प्रमोद यादव, नवीन शर्मा, महराजगंज ब्लॉक के संयोजक संजय सरोज एवं प्रदीप यादव ने भी अपनी समस्त कार्यकारिणी के साथ सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा I इस अवसर पर संरक्षक राधेश्याम चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश यादव, रवीन्द्र प्रसाद तिवारी, हृदय प्रकाश तिवारी, शशिधर तिवारी, धर्म प्रकाश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, सत्य नारायण यादव, हरेकृष्ण, विजय शंकर यादव, श्यामले यादव, दुर्गेश दुबे, राम कृष्ण गुप्ता, लाल साहब यादव, लेफ्टिनेंट बृज भूषण यादव, संतोष निषाद, विनोद यादव, सच्चिदानंद, वीरेंद्र यादव, आलोक यादव, यादवेंद्र, मुकेश, सूरज यादव, अनुराग यादव, विजय मौर्य, अरविंद, विनोद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments