-मुंबई दौर पर आए जौनपुर के भाजपा नेता का सत्कार
मुंबई। पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं मछलीशहर (जौनपुर) के पूर्व सांसद बीपी सरोज के मीडिया प्रभारी पं. राज कृष्ण शर्मा (बब्बू भैया) का मुंबई दौरे के दौरान विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संघ-संगठनों की ओर से स्वागत-सत्कार किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को नालासोपारा पूर्व के मेहता चेंबर स्थित खबरें पूर्वांचल के कार्यालय में भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता पं. शर्मा का संपादक तथा महाराष्ट्र सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार रविंद्र दुबे ने स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश तिवारी, कोमल गुप्ता और दिलीप द्विवेदी भी मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेता श्री शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जरूरतमंद लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बहुत बार सही जानकारी नहीं होने के चलते जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। ऐसे में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को उपकरण व पेंशन और वृद्धा पेंशन जैसी शासन की योजनाओं का लाभ यदि किसी कारण से नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे जरूरतमंद मुझसे संपर्क कर सकते हैं। हमारी तरफ से मदद की पूरी कोशिश की जाएगी। इससे पहले उत्तर भारतीय विकास परिषद नालासोपारा, राघवेन्द्र सेवा मंच नालासोपारा, परशुराम महासंघ मीरा रोड सहित कई स्थानों पर पं. शर्मा का सत्कार किया गया।
0 Comments