कल्याण। ओम शिवम सत्संग ट्रस्ट एवम स्व. एम.जे.पंडित चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पत्रकार मित्रों के साथ दिपावली स्नेहमिलन और सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता जनमत दैनिक के तुषार राजे ने की। कल्याण के और देश के बहुतांश अखबार और न्यूज चैनल के सम्पादक तथा संवाद दाता इस स्नेह मिलन सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारत का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार मित्रों के साथ एक अनोखे "दिपावली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 पत्रकार मित्रों का अंग वस्त्र, शाल,यथार्थ गीता की पुस्तक.…दीपावली फराल मिष्ठान्न ,बैग, उपहार आदि से सम्मान किया गया। इस आयोजन को यशश्वी बनाने में ट्रस्ट के जयनारायण (मुन्ना) पंडित,हृदय पंडित, श्रीचन्द केसवानी, सुनील कुकरेजा, शिवनारायण पंडित, विजय त्रिपाठी,नरेंद्र (लाल) पंडित,धर्मेंद्र (राज) पंडित,नरेंद्र परदेसी, उमाशंकर दीक्षित आदि ने विशेष परिश्रम लिया।
0 Comments