राजस्थानी समाज की संस्थाओं द्वारा दीपावली स्नेह मिलन संपन्न



मुंबई। राजस्थानी समाज की प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा दीपावली स्नेह सम्मेलन का आयोजन लक्षधाम हाईस्कूल हाॅल, गोकुलधाम, गोरेगांव पूर्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। देवकीनंदन जिंदल,सुरेश भगेरिया, रमाकांत टिबडेवाला, डॉ अनील काशीप्रसाद मुरारका , जगदीश गुप्ता (जे.कुमार इन्फ्रा.) , कार्यक्रम का शुभारंभ राज दीदी, श्यामसुंदर पंसारी, सुरेश खंडेलिया , जयकुमार गुप्ता, अनिल कैंया, बंकेश अग्रवाल, कृष्णकुमार झुनझुनवाला , डाॅ. राजेन्द्र अग्रवाल , डालचंद गुप्ता, विजय केडिया, ओमप्रकाश चमडिया , विरेन्द्र याज्ञनिक, प्रदीप पंसारी , श्रीराम शर्मा , शिवकान्त खेतान ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजक राजस्थानी मंडल गोकुलधाम यशोधाम संस्था के संस्थापक तथा मानद सचिव राजेंद्र तुलस्यान दूर-दूर से आए हुए आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के लिए गौरव की बात है कि मुंबई में एक मात्र यह ऐसा सम्मेलन है, जिसमें सभी राजस्थानी समाज के लोग शामिल होते हैं। उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि दीपक के प्रकाश की तरह आप सभी अपने कार्यों से समाज में आलोकित रहे और देश के विकास में अपना योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments