रामआसरे केवट की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सैकड़ो लोग



मुंबई । महानगर के चेंबूर शहर में रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त उत्कृष्ट शिक्षक राम आसरे केवट ने मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को अंतिम सांस लेते हुए सभी को अलविदा कह गए।राम आसरे मूलतः जनपद जौनपुर गांव फूलपुर के निवासी थे।1990के दसक में बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका हिंदी विद्यालय में शिक्षक के रुप में 28 वर्ष सेवा देकर सेवा निवृत्त हुए तत्पश्चात समाजसेवी के रुप में सराहनीय कार्य किया।विगत दो वर्षों से स्वास्थ्य बराबर नहीं चल रहा था अंतिम समय में लायंस क्लब हास्पीटल सायन मुंबई में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस लिया। उनकी अंत्येष्टि चेंबूर में की गई जहां सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी,मित्र एवं संबंधी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।बिंद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा धैर्य रखें,विधि के विधान के आगे किसी का नहीं चलता।राम आसरे के दो पुत्र मनोज कुमार एवं सरोज कुमार के साथ बेटियां भी हैं। अध्यक्ष ने कहा महानगर में हम सभी दुखद समाचार सुनकर दुःख के सहभागी होने हेतु भागे चले आते हैं और मृतक शरीर के लिए चढ़ावा लाना भूल जाते हैं ऐसे में हम सभी प्रण लेते हैं कि कुछ न कुछ अंशदान देकर पिड़ित परिवार का सहयोग करेंगे। उपस्थित सभी समाजसेवियों एवं संबंधियों ने दो शब्द रखते हुए दो मीनट का मौन रखकर स्मृति शेष आत्मा को शांति प्रदान करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment

0 Comments