छठव्रतियों की सुविधाओं को लेकर बीजेपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक



भायंदर। महाराष्ट्र राज्य के पूर्व राज्यमंत्री तथा महाराष्ट्र सांस्कृतिक महामंडळ के पूर्व चेयरमैन अमरजीत मिश्र के नेतृत्व में आज भाजपा का प्रतिनिधि मंडल मीराभाईंदर वसई विरार पोलीस आयुक्तालय के पोलीस आयुक्त निकेत कौशिक तथा मीराभाईंदर महानगरपालिका के उपायुक्त कल्पना पिंपळे व शहर अभियंता दीपक खांबीत के साथ बैठक कर छठ पूजा की तैयारियों व व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की । संपूर्ण मीराभाईंदर में छठ पूजा के छठ व्रतियों व छठ भक्तों को सभी सुविधाएं तथा सुरक्षा मिलने हेतु चर्चा की गई. छठ पूजा के सभी स्थानों पर जन सुविधा केन्द्र, खोया पाया केंद्र, शौचालय, पीने के पानी, प्राथमिक उपचार केंद्र, अग्निशामक दल,रुग्णवाहिका, लाइफ गार्ड के साथ बोट, सूचना केंद्र, समुचित यातायात व्यवस्था, समुचित पोलीस सुरक्षा व्यवस्था. बिजली , रोशनी की व्यवस्था आदि सभी जरूरी व्यवस्था की गई हैं इसकी जानकारी उपरोक्त अधिकारियों ने दी. 
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक नरेंद्र मेहता ने आयुक्त राधा विनोद शर्मा से सभी प्रकार की अनुमती देने सभी प्रकार की सुविधा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया था. 
प्रतिनिधी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता, उत्तर भारतीय नेता शैलेश पांडे, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के मीराभाईंदर जिला अध्यक्ष संतोष दीक्षित ,भाजपा बिहार प्रकोष्ठ के मीराभाईंदर जिला संयोजक फूलकुमार झा भी बैठक में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments