पंडित अवधनारायण तिवारी मार्ग का नूतनीकरण और लोकार्पण



मुंबई। अंधेरी पूर्व के लोकप्रिय विधायक मुरजी पटेल(काका) ने अपने विधायक निधि से अंधेरी पूर्व में स्थित स्व.अवधनारायण तिवारी मार्ग के नूतनीकरण के पश्चात तिवारी परिवार द्वारा आयोजित एक समारोह में इसका लोकार्पण किया गया। मुरजी पटेल (काका)कहा कि अंधेरी पूर्व के जो भी उप चौंक, मार्ग और मंदिर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है,उसे संज्ञान में लेकर नूतनीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा यह गर्व की बात है कि मुम्बई महानगर में किसी उत्तर भारतीय के नाम पर चौक और मार्ग का निर्माण हुआ है। डॉ. राधेश्याम ए.तिवारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। डॉ. शिवश्याम ए.तिवारी और डॉ संदीप ए तिवारी व पौत्र मानवेंद्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। समाजसेवी प्रेमचंद (बाबा) तिवारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ हृदय नारायण मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्रीकांत पाण्डेय, उद्योगपति हरिशंकर तिवारी, पूर्व नगर सेवक सुरेंद्र दुबे,पंकज यादव, पूर्व नगरसेविका संध्या सुनील यादव, भाजपा नेता राम आसरे उपाध्याय, कांग्रेस नेता रमेश मिश्रा, मिडिया कर्मियी प्रमोद श्यामाचरण पाण्डेय, समाजसेवी जगत गौतम, विनोद तिवारी, भाजपा नेता अशोक पाण्डेय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.के.सिंह, रविशंकर दुबे,रामा चौबे,दिनेश प्रताप सिंह, सूर्यप्रकाश (संतोष) मिश्रा,बच्ची सिंह,उत्तम पाण्डेय ,नवल सिंह आदि उपस्थित थे।
डॉ शिवश्याम ए.तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments