मिलकर काम करने से बड़ा लक्ष्य भी आसान : लल्लन तिवारी



भायंदर। मीरा भायंदर रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के सफल समापन पर बोलते हुए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि रामलीला का मुख्य संदेश बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देना है। रामलीला का मंचन भगवान राम के आदर्श जीवन और मर्यादा से जुड़ा हुआ है। यह समाज में सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। श्री तिवारी ने कहा कि मिलकर काम करने से बड़ा लक्ष्य भी आसान हो जाता है। उन्होंने रामलीला के सभी कलाकारों को उनके शानदार अभिनय के लिए बधाई दी। रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा की पंडित लल्लन तिवारी की प्रेरणा और योगदान के चलते यहां अनेक वर्षों से रामलीला का सफल मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक द्विवेदी, पुरुषोत्तम पांडे, पंडित उमाशंकर तिवारी, समाजसेवी बीआर मिश्रा, एडवोकेट आरजे मिश्रा, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, अभय राज चौबे बृजेश तिवारी, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्रा, समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments