पूर्वांचल युवा महोत्सव में कॉमेडियन हर्ष निषाद किए गए सम्मानित



जौनपुर। जौनपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है... अभिनय की दुनिया में भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले जौनपुर की माटी के लाल रविकिशन ने हर भाषा में फिल्में करके पूरी दुनिया को दिखा दिया कि जौनपुर की मिट्टी में वह बात है जो यहां के लोगों को अलग पहचान देता है। आज भी जौनपुर में कई ऐसे प्रतिभावान है जो संघर्ष कर रहे हैं। उन्हीं में से एक नाम है कॉमेडियन हर्ष निषाद का। जौनपुर शहर के सरस्वती उ.मा.विद्यालय के पास शास्त्रीनगर मोहल्ले में रहने वाले हर्ष निषाद एक अच्छे कॉमेडियन है। पीएम नरेंद्र मोदी, एक्टर सुनील शेट्ठी, हृतिक रोशन समेत कई दिग्गज अभिनेताओं की आवाज निकालकर लोगों का मनोरंजन करने वाले हर्ष निषाद अपनी इस प्रतिभा के दम पर कॉमेडी की दुनिया में संघर्ष कर रहे हैं। शनिवार को पूर्वांचल युवा महोत्सव में उन्हें बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर सम्मानित भी किया गया। 
हर्ष बताते हैं कि वह बचपन से ही एक अच्छा कॉमेडियन बनना चाहते हैं इसके लिए वह कई अभिनेताओं, नेताओं की आवाज हुबहू निकालने का प्रयास करते हैं। मंच पर जब अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं तो मंच के सम्मुख बैठे लोग कार्यक्रम शुरू होने से पहले भले ही इधर उधर देख रहे हो लेकिन जब मंच पर हर्ष पहुंचते हैं और अभिनेता की आवाज में लोगों का अभिवादन करते हैं तो लोग देखते ही दंग रह जाते हैं और जोरदार ताली बजाकर जौनपुर की मिट्टी में जन्में इस लाल का हौसला आफजाई करते हैं।

Post a Comment

0 Comments