लोकाधिकार सेवा समिति द्वारा 4 हजार से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण

 

सुल्तानपुर। समाजसेवा के पुरोधा स्वर्गीय चंद्रशेखर शुक्ल बेबी भइया द्वारा प्रारंभ की गई सेवा परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लोकाधिकार सेवा समिति ने सेवा के 21वें वर्ष में शुक्रवार को सुलतानपुर स्थित कमला हॉस्पिटल, जयसिंहपुर रोड, बरौंसा में निः शुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संस्थापक व महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत चंद्रशेखर शुक्ल बेबी भइया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। इसके उपरांत लगभग 4618 से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया। चश्मा प्राप्त कर लाभार्थियों ने समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएमविभाग प्रचारक श्रीप्रकाशजी एवं विशिष्ट अतिथि महंत कपाली महाराज, विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा, नायब तहसीलदार रूबी यादव, डॉ. डी.एस. मिश्रा, सीएमएस डॉ. आर.के. मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता रूपेश सिंह और मोतिगरपुर प्रमुख चंद्रप्रताप सिंह, जयसिंहपुर बीडीओ एस.एन. चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी अरुण द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आर.के.चतुर्वेदी, कोतवाल जयसिंहपुर सतेंद्र सिंह, कोतवाल मोतिगरपुर ए.के. सिंह, भाजपा नेता सभाजीत पांडेय, मंडल अध्यक्ष रोहित पांडेय, आलोक इंफ्रा के आलोक त्रिपाठी, विजय पांडेय, गणपत सहाय पीजी कॉलेज के राजकुमार पांडेय तथा किन्नर कल्याण बोर्ड सदस्य काजल किन्नर आदि गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत साल, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं संकल्प पत्रिका भेंटकर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक समिति अध्यक्ष प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल रिंकू भइया एवं जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. सी.बी. शुक्ल, जयसिंहपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष एड. विजयशंकर शुक्ल, सचिव वीरेंद्र वर्मा, एड. संतोष मिश्रा, संदीप शुक्ल, देवानंद पांडेय, श्यामलाल गुप्ता, प्रेमशंकर पांडेय, कादीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रताप शुक्ल, अरविंद तिवारी पप्पू, प्रधान प्र.रमन सिंह, आनंद तिवारी, प्रधान राधेश्याम वर्मा, बृजेश यादव, हरिशंकर वर्मा, रामजीत पाल, पूर्व प्रधान बबलू मिश्रा, सुरेंद्र यादव, प्रधान राजू वर्मा, सुनील कसौधन, बलराम जोरिया, विपिन दुबे, टी.ए. भूपेंद्र सिंह, जे.ई. राजकिशोर सिंह, शिवकुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद,पत्रकार बंधु एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं समस्त प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ल रिंकू भइया, ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ल, बीसीसी संदीप दुबे, संजीत सिंह, नवीन सिंह,अनिल सिंह, प्रधान राजेंद्र सिंह, आचार्य नीरज मिश्रा, विशेष कार्यकारी अधिकारी महाराष्ट्र शासन एवं पत्रकार आदेश मिश्र, दीपक शुक्ल तथा अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ल ने सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments