पूर्वांचल की बेटी राधा यादव ने बढ़ाया देश का गौरव : डॉ द्रिगेश यादव



बड़ौदा। पूर्वांचल के विकास, पर्यावरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमेशा प्रभावी आवाज उठाने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव द्वारा विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की ऑल राउंडर खिलाड़ी राधा यादव का बड़ौदा स्थित उनके आवास पर शॉल और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश यादव, संतोष यादव पगड़ी वाले समेत संस्था के अनेक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की बेटी राधा यादव ने पूरे देश का गौरव और सम्मान बढ़ाया है। हम सभी को इस बात का गर्व है कि अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से वह लगातार देश का नाम रोशन कर रही हैं। संस्था द्वारा राधा यादव के पिता ओम प्रकाश यादव, कोच एवं मेंटर मिलिंद वारवाडेकर, कोच भूपेंद्र तिवारी तथा क्रिकेट खिलाड़ी प्रथमेश वारवाडेकर का भी सम्मान किया गया। 
ज्ञातव्य है कि राधा यादव जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत स्थित हज़ोसी गांव की रहने वाली हैं। पहले उनका परिवार कांदिवली में रहता था। पिछले कुछ दिनों से परिवार बड़ौदा में शिफ्ट हो गया है। डॉ द्रिगेश यादव ने बताया कि संस्था द्वारा जल्द ही जौनपुर में राधा यादव का भव्य सार्वजनिक सम्मान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments