मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र मिश्र की मां का निधन



जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक अमर उजाला के मुंबई ब्यूरो प्रमुख सुरेन्द्र मिश्र को मातृशोक हुआ है। उनकी माता श्रीमती उरेहा देवी (76) का हाल ही में हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। परिवार के सूत्रों के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हुआ, जहाँ परिजनों और शुभचिंतकों ने नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।श्रीमती उरेहा देवी अपने पीछे पति रामतीर्थ मिश्र, तीन पुत्र-बहुएँ (सुरेंद्र, वीरेंद्र और कृष्ण कुमार मिश्र) तथा चार पोतियाँ, दो पोते, छह देवर-देवरानी सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। उनके दूसरे पुत्र वीरेंद्र मिश्र दैनिक भास्कर के ठाणे ब्यूरो चीफ है। स्वर्गीय उरेहा देवी अपने सौम्य स्वभाव और धार्मिक प्रवृत्ति के लिए जानी जाती थीं। वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। पत्रकार जगत ने श्री मिश्र और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments