जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने आज जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में अपना 62 वा जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने गरीबों, दलितों, शोषितों की सेवा का संकल्प लेते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी समाज में व्याप्त छुआछूत हमारी कथित प्रगति पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि देश सभी का है और सभी को मिलकर इसके विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने से वे जन-जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिसके तहत वे अपना 100 दिन और 100 रातें बिना किसी जातीय भेदभाव के ग्राम वासियों के बीच बिताएंगे और उनके सुख दुख जानने का प्रयास करेंगे। जन्मदिन के अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे , प्राथमिक शिक्षक संघ ,जौनपुर के अध्यक्ष अनिल यादव, दैनिक जागरण के पत्रकार प्रमोद पांडे समेत अनेक लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
0 Comments