जौनपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति और ज्योतिष पर मजबूत पकड़ रखने वाले डॉ रमेश चंद्र तिवारी (गुरुजी ) की जयंती समारोह के अवसर पर सुंदरकांड पाठ और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव, जौनपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। समारोह में उपस्थित भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का विशेष सम्मान किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में डॉ रमेश चंद तिवारी (ज्योतिषचार्य) गुरु जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए उन्हें समाज का प्रकाश स्तंभ बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार प्रमोद पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में गुरु जी को ज्योतिष के क्षेत्र में चमकता सितारा बताया। समारोह का संचालन करते हुए ब्लॉक प्रमुख डॉ उमेश चन्द्र तिवारी गुरूजी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम, डायरी, पेन, आदि देकर सम्मानित किया । डॉ राकेश चन्द्र तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रणय तिवारी, पत्रकार संगम पाण्डेय, पत्रकार शिव शंकर दूबे, संपादक मंगलेश त्रिपाठी, पत्रकार ओंकार त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल दुबे,अमरजीत मिश्र, दयाराम पाण्डेय, राजेश, त्रिभुवन, चन्द्र भूषण सिंह, नवीन सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 Comments