लोढ़ा वेनेज़िया में नवनिर्मित मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ

 

मुंबई। लोढ़ा वेनेज़िया में श्री पार्श्व वेनेज़िया संघ द्वारा आयोजित नवनिर्मित मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ रविवार को पवित्र पत्रिका लेखन के साथ हुआ। इस दिव्य अवसर का शुभारंभ आचार्य भगवंत श्री नयपद्मसागरजी महारासाहेब एवं गुरुवर्य मयनाश्रीजी महारासाहेब की पावन निश्रा से हुई। कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा एवं डॉ मंजु लोढ़ा की उपस्थिति ने इस पावन क्षण आत्मीय बना दिया। दोनों ने श्रद्धा और आस्था से पत्रिका लेखन में भाग लिया और धर्म की इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बने। यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और आध्यात्मिकता की अनोखी यात्रा का प्रतीक है, जो लोढ़ा वेनेज़िया में धर्म और संस्कृति की नई ज्योति प्रज्वलित करेगा।

Post a Comment

0 Comments